
उत्तराखंड में आज भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों खासकर कुमाऊं के जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। तेज गर्जना और बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही आम लोगों से भी यात्राओं को स्थगित करने और नदी नालों के करीब न जाने की सलाह दी है।
The post देहरादून समेत इन जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का पूर्वानुमान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment