उधम सिंह नगर के खटीमा में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने धंधे में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं हैं।
बताया जा रहा है कि पुलिस को खटीमा के राजीवनगर में कपूर कॉलोनी के भीतर एक मकान में देह व्यापार किए जाने की जानकारी मिली। इस सूचना पर पुलिस ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को साथ लेकर छापा मारा। छापे में देह व्यापार में शामिल तीन महिलाएं मौके से पकड़ी गईं जबकिए एक अन्य शख्स भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के पास से 17300 रुपए नकद और कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल और बाइक भी कब्जे में ले ली।
पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कम समय में अधिक पैसा कमाने के लिए देह व्यापार का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से ये काम चल रहा था। इसके साथ ही देह व्यापार के लिए ऑनलाइन भी ग्राहक तलाशे जा रहें हैं। फिलहाल पुलिस ने महिला संचालिका समेत तीनों महिलाओं और ग्राम बंडिया निवासी युवक नंद किशोर मौर्य के खिलाफ धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
The post सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और आपत्तिजनक सामग्री बरामद first appeared on Khabar Uttarakhand News.
THIS IS THE DNA OF GADWALI BABA !
ReplyDeleteTHE MAN ARE LIMPET LIMPDICKS
AND THE WOMEN ARE SEXUALLY VERY ACTIVE
IT IS A DIALECTICAL CONTRAST - WHICH CAN BE SATISFIED BY ONLY 1 OPTION 1 !
ESPECIALLY WHEN GADWALI LIMPDICK MEN MARRY MONGREL SKINNED YOU PEE AN DBEEHAREES. IT IS SEXUAL POTENCY MISMATCH LIKE IN THE CASE OF GAJENDRA RAWAT OF DEFENSE COLONY
U PRODUCE MONGREL SKINNED INDIAN DOGS AND IMPOTENTICAS