ankita bhandariअंकिता भंडारी का शव मिल गया है। गोताखोरों ने शव को बरामद कर लिया है। सीएम धामी ने इस संबंध में जानकारी दी है। साथ ही सीएम ने शोक भी व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा है कि आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी।

आज सुबह से अंकिता की तलाश की जा रही थी। गोताखोरों ने नहर में जलस्तर कम करा के तलाश शुरु की तो उन्हे जल्द ही अंकिता का शव बरामद हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अंकिता भंडारी के हत्यारोपी के रिजार्ट पर आधी रात को चला धामी का बुलडोजर

वहीं अंकिता का शव मिलने के बाद सीएम धामी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी सबसे पहले साझा की। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।’

The post बड़ी खबर। अंकिता भंडारी का शव बरामद first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top