देहरादून में एक बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई है। देहरादून के डालनवाला इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के लिए क्रिकेट के बैट को इस्तमाल किया गया।
बताया जा रहा है कि देहरादून के डालनवाला इलाके में रामसिंह अपनी पत्नी उषा के साथ रहता है। बताते हैं कि सोमवाल को दोनों का किसी बात पर विवाद हुआ और विवाद में ही रामसिंह ने उषा के सिर पर क्रिकेट का बैट मार दिया।
इस वार से उषा गिर पड़ीं और इसके बाद रामसिंह खुद ही उन्हें 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना के बाद पहुंची पुलिस रामसिंह से इस बारे में पूछताछ की। हालांकि शुरु में वो इधर उधर की बातें करता रहा लेकिन पुलिस ने सख्ती से पूछा तो रामसिंह ने पूरी सच्चाई उगल दी।
बताया जा रहा है कि रामसिंह और उषा के बीच अक्सर विवाद होता था। उस दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ उषा ने विवाद में खाना नहीं बनाया तो रामसिंह भी गुस्से में आ गया। रामसिंह ने गुस्से में आकर उषा के सिर पर बैट मार दिया।
The post देहरादून में खौफनाक वारदात, खाना नहीं बनाया तो पति ने की पत्नी की हत्या first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment