Cyrus Mistryटाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कल एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि डिवाइडर से टकराने से पहले उनका लग्जरी कार तेज गति से चल रही थी। इतना ही नहीं पीछे की सीटों पर बैठे दोनों व्यक्तियों ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई हुई थी।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, पालघर में चरोटी चेक पोस्ट को पार करने के बाद उनकी कार ने सिर्फ 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय की। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में उनकी कार दोपहर करीब 2.21 बजे चौकी के पास दिख रही है। दुर्घटना दोपहर करीब 2.30 बजे सूर्या नदी पर बने पुल पर हुई, जो चेक पोस्ट से 20 किमी दूर है।

पुलिस रिपोर्ट बताती है कि, जिस वक्त यह घटना हुआ टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की लग्जरी कार अनाहिता पंडोले चला रही थी। इस दुर्घटना में जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले और उनके पति डेरियस पंडोले की जान बच गई। वहीं, मिस्त्री और डेरियस के भाई जहांगीर पंडोले की मौत हो गई। यह दुर्घटना मुंबई से करीब 120 किलोमीटर दूर दोपहर करीब तीन बजे हुई।

कार दुर्घटना की प्रारंभिक जांच से निकलीं बड़ी बातें
1. दुर्घटना के बाद साइरस मिस्त्री को जब तक अस्पताल ले जाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जहांगीर दिनशा पंडोले की इलाज के दौरान मौत हुई। पुलिस ने डॉक्टर के हवाले से यह जानकारी दी है।

2. साइरस मिस्त्री के सिर में चोट लगी थी और अनाहिता पंडोले के भाई जहांगीर दिनशा के बाएं पैर और सिर में चोट थी।

The post साइरस मिस्त्री की मर्सडीज थी ओवर स्पीड लीमिट, नहीं लगाई थी सीट बेल्ट भी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top