PREM CHAND AND DUSHYANT GAUTAMउत्तराखंड में जल्द एक बड़ी राजनीतिक हलचल होने की आशंका है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और बीजेपी के राज्य प्रभारी दुष्यंत गौतम की मुलाकात हुई है।

माना जा रहा है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में हुई 72 नियुक्तियों के संबंध में अपना पक्ष रखा है। ये नियुक्तियां वर्ष 2021 में अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान हुईं थीं।

दुुखद। SDM संगीता कन्नौजिया की एम्स में मृत्यु, दुर्घटना में हुईं थीं घायल

हालांकि इस मसले पर बीजेपी का कोई भी बड़ा नेता बोलने से बच रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल को भी बीजेपी नेता सार्वजनिक रूप से क्लीन चिट दे रहें हैं। लेकिन दिलचस्प ये भी है कि बीजेपी नेता ये बताना नहीं भूल रहें हैं कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल पिछली सरकार में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर थे। इस दौरान विधानसभा में कई नियुक्तियां हुईं हैं। इन नियुक्तियों को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल सवालों के घेरे में हैं।

The post कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम की मुलाकात, चर्चाएं तेज first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top