tiger
file/concept

पिछले दिनों जिम कार्बेट पार्क (Jim Corbett park) में पकड़ी गई बाघिन के आदमखोर होने की पुष्टि हुई है। डीएनए टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है।

दरअसल 15 जून को कार्बेट में एक बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद कार्बेट प्रशासन ने कैमरा ट्रैप और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एक बाघिन को हमले के लिए चिह्नित किया गया। इस बाघिन को ट्रैंक्यूलाइज कर ब्लड सैंपल लिया गया। बाघिन के डीएनए सैंपल और मारे गए व्यक्ति के सैंपल को जांच के लिए हैदराबाद स्थित सीएसआईआर लैब भेजा गया। लैब से इस बात की पुष्टि हुई है कि व्यक्ति की मौत के लिए बाघिन ही जिम्मेदार थी। इसके साथ ही एक अन्य घटना में एक अन्य व्यक्ति को घायल करने का काम भी इसी बाघिन का निकला है।

The post आदमखोर निकली कार्बेट में पकड़ी गई बाघिन, DNA टेस्ट में खुलासा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top