ANKITA BHANDARI MURDER CASEअंकिता भंडारी मर्डर केस (Ankita Bhandari murder case) में सीएम धामी ने बेहद सख्त रवैया अपना रखा है। सीएम धामी ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। सीएम ने अंकिता की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

उधर ऋषिकेश की चीला नहर में अंकिता का शव SDRF ने तलाश कर लिया। अंकिता का शव मिलने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए AIIMS लाया गया है। SDRF अधिकारियों की माने तो सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ऑपरेशन में एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया। अंकिता के परिजनों ने शव की अंकिता के शव के तौर पर शिनाख्त की।

The post अंकिता भंडारी मर्डर केस में SIT गठित, सीएम धामी सख्त first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top