UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ हरिद्वार पहुंच गई है। एसटीएफ ने हरिद्वार से एक कनिष्ठ सहायक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राजबीर है।
एसटीएफ को पूछताछ में जानकारी मिली कि आरोपित राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है। सबूतों के आधार पर एसटीएफ ने राजबीर को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि इस मामले में एसटीएफ अब तक 32 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
चयन आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी सस्पेंड, हो सकती है पूछताछ
आपको बता दें कि इस मामले में सीएम धामी बेहद सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। इसी का नतीजा है कि आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी को भी सस्पेंड करने का आदेश जारी हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही उनसे इस मामले में पूछताछ भी हो सकती है।
The post UKSSSC पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी, हरिद्वार से कनिष्ठ सहायक दबोचा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment