केदारनाथ में फिर एक बार एवलांच आया है। बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार की सुबह तकरीबन छह बजे के आसपास ये एवलांच आया है। केदारनाथ मंदिर के पीछे बर्फ का एक बड़ा पहाड़ खिसक गया और नीचे की तरफ आने लगा। इसके चलते पूरे इलाके में बर्फ का गुबार दिखने लगा।
हालांकि इस एवलांच के चलते मंदिर या धाम में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन एवलांच को देखने के बाद थोड़ी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मंदिर के पास बर्फ का पहाड़ खिसकने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा रहा है कि बर्फ का पहाड़ देखते ही देखते पूरी तरह ढह गया। बताया जा रहा है कि हिमखंड काफी बढ़ा था, जिससे बर्फ के धुएं का गुबार काफी दूर तक रहा।
आपको बता दें कि हाल ही में 23 सितंबर को भी इस इलाके में एक एवलांच को रिपोर्ट किया गया था। उस दिन भी ग्लेशियर का बड़ा हिस्सा नीचे खिसक आया था।
#केदारनाथ में फिर आया एवलांच, आज सुबह का बताया जा रहा है वीडियो। पिछले पंद्रह दिनों के भीतर दूसरी बार आया एवलांच। #kedarnathtemple #Kedarnath pic.twitter.com/RCpZw48tkK
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) October 1, 2022
The post केदारनाथ में फिर आया एवलांच, सामने आया वीडियो, पंद्रह दिनों में दूसरी बार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment