DISMISSEDउत्तराखंड सरकार ने टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उनके खिलाफ रिश्वत मांगने का आरोप था।

दरअसल इन दिनों धामी सरकार करप्शन के खिलाफ पूरी तरह से कमर कसे हुए है। यही वजह है कि ताबड़तोड़ एक्शन भी हो रहें हैं। इसी मुहिम के तहत टैक्स इंस्पेक्टर अनिल कुमार को बर्खास्त करने का आदेश जारी हो गया है। वो फिलहाल सस्पेंड चल रहे हैं।

अनिल कुमार देहरादून के आशारोड़ी पर सचल दस्ते में तैनात थे। इसी दौरान हरियाणा पंजीकरण वाले एक मालवाहक वाहन को उन्होंने रोका और उससे पैसों की डिमांड की। इस बात की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी। इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए गए। ज्वाइंट कमिश्नर अजय कुमार ने अपनी जांच में आरोपों को सही पाया। इसके बाद अनिल कुमार को आरोप पत्र सौंपा गया। इसके बाद शासन को अनिल कुमार की बर्खास्तगकी की संस्तुति वाला पत्र भेजा गया। इसपर कार्रवाई करते हुए सरकार ने अनिल कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है।

The post सरकार की बड़ी कार्रवाई, घूस मांगने वाले इस अधिकारी को किया बर्खास्त first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top