haridwar skeleton story

हरिद्वार में दो सिडकुल इलाके में खाई में दो कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि दोनों कंकाल युवक और युवती के हैं। पुलिस ने दोनों कंकालों को कब्जे में ले लिया है और जांच के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि सिडकुल थाना इलाके के डेंसो चौक के पास एक खाई में दो कंकालों के मिलने की खबर मिली। इसके साथ ही वहां पेड़ पर दो फंदे लटके मिले हैं। एक फंदे पर लड़की के बाल भी फंसे हुए मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों कंकालों को कब्जे में ले लिया। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस को इन दोनों कंकालों के बारे में एक सब्जी वाले ने सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को शुरुआत में खाई में उतरने में ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अंधेरा होने और गहरी खाई होने से खाई में उतरना संभव नहीं हो पाया। रोशनी का इंतजाम करने के बाद पुलिस टीम और फोरेंसिक टीमें खाईं में उतरीं और एविडेंस कलेक्ट किए।

 

The post हरिद्वार में युवक और युवती के कंकाल मिलने से सनसनी, पेड़ पर मिले फंदे first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top