उत्तरकाशी में आए एवलांच में लापता तीन ट्रैकर्स की तलाश की जा रही है। कुल लापता 29 में से 26 के शव बरामद हो चुके हैं। खराब मौसम के चलते राहत कार्यों में मुश्किले सामने आ रहीं हैं।
इससे पहले रेस्क्यू दल ने शुक्रवार को सात प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव बरामद किए। इन सभी को हेलीपैड पर पहुंचा दिया गया था। घटनास्थल से सभी शवों को एडवांस बेस कैंप की ओर लाने का प्रयास किया जा रहा है। जहां घटना हुई है वो एडवांस बेस कैंप से काफी ऊंचाई पर है।
उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकले नेहरू पर्वतारोहण संस्थान NIM के 29 सदस्य रविवार को डोकराणी बामक ग्लेशियर में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हो गए थे। चार शव घटना के दिन ही फर्स्ट रिस्पांडर ने बरामद कर लिए थे। बीते बृहस्पतिवार को आईटीबीपी, एसडीआरएफ, HAWS (हाई एल्टीट्यूड वार वेलफेयर स्कूल गुलमर्ग) व सेना ने घटना स्थल पर रेस्क्यू शुरू किया था और प्रशिक्षुओं के शव बरामद किए थे।
शुक्रवार को रेस्क्यू टीम ने घटना स्थल से सात प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शव बरामद किए। अब तक कुल 26 शव बरामद हो चुके हैं। इनमें से दो शव प्रशिक्षकों के हैं और 24 शव प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के हैं। अब भी 3 ट्रेनी ट्रैकर्स लापता हैं।
The post उत्तरकाशी एवलांच में लापता तीन ट्रैकर्स की तलाश जारी, बचने की उम्मीद कम first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment