BOBBY KATARIYAयूट्यूबर बॉबी कटारिया ने देहरादून की सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उत्तराखंड की पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस ने उसे फरार घोषित करते हुए ईनाम की घोषणा की थी लेकिन इस बीच बॉबी कटारिया ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

आपको बता दें कि बॉबी कटारिया पर देहरादून की सड़कों पर खुलेआम शराब पीने का मामला दर्ज है। लोगों के भारी दबाव के बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया। खुद डीजीपी ने इस संबंध में आश्वस्त किया कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया का पता नहीं लगा पाई। उसे फरार घोषित करते हुए, उसके ऊपर इनाम घोषित करने और उसके घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाने के बाद भी उत्तराखंड पुलिस बॉबी कटारिया तक नहीं पहुंच पाई।

इसी बीच बॉबी ने छुपते छुपाते आज देहरादून की ACGM 2 की कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बॉबी के सरेंडर की भनक पुलिस को कानों कान नहीं हुई और सरेंडर के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हैं। खबर लिखे जाने तक बॉबी कटारिया कोर्ट में ही मौजूद है। पुलिस उसे रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी हालांकि बॉबी के वकील ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दे दी है।

आपको बता दें कि कल ही बॉबी कटारिया ने दिल्ली की एक अदालत में सरेंडर किया था। उसे वहां से केस में जमानत मिल गई थी। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस पर दबाव बन रहा था हालांकि पुलिस उसे नहीं पकड़ पाई।

The post बॉबी कटारिया ने देहरादून की कोर्ट में कर दिया सरेंडर, पुलिस को नहीं मिली भनक first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top