बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान विजयवर्गीय धामी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के साथ भी बैठक कर रहें हैं। कांग्रेस ने मंत्रिमंडल के साथ बीजेपी पदाधिकारी की बैठक का विरोध किया है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इस बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि पार्टी का पदाधिकारी पार्टी की बैठके ले सकता है लेकिन सरकार आम जनता की होती है और ऐसे में पार्टी पदाधिकारी के जरिए मंत्रीमंडल की बैठक लिया जाना गलत है।
करन माहरा ने सरकार से पूछा है कि क्या कैलाश विजयवर्गीय सरकार का हिस्सा हैं जो वो कैबिनेट की बैठक ले रहें हैं? कैलाश विजयवर्गीय आखिर किस हैसियत से कैबिनेट की बैठक ले रहें हैं ये उन्हें बताना चाहिए।
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं वो पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हो रहें हैं। उन्होंने पार्टी मुख्यालय में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली है।
The post कैलाश विजयवर्गीय करेंगे धामी मंत्रिमंडल के साथ बैठक, कांग्रेस ने उठाए सवाल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment