प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री बदरीनाथ धाम गए। यहां उन्होंने भगवान बदरीनाथ पहुंचकर बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित किया। वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आज बदरीनाथ में ही रात्रि प्रवास करेंगे। साथ ही वह जवानों से भी मिलेंगे।
देश को गुलामी की जंजीरों से करेंगे आजाद
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों ने ऐसा जकड़ रखा है कि कुछ लोगों को विकास के कार्यों पर सवाल उठाते हैं। पहले देश में अपनी ही संस्कृति को लेकर हीन भावना थी, लेकिन अब केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, काशी उज्जैन अयोध्या जैसे श्रद्धा के केंद्र अपनी भव्यता को दर्शा रहे हैं। देश में अब गुलामी की मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने सीमांत के लोगों के सामर्थ्य को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया है, लेकिन आज सीमांत के लोग संतोष में हैं।
The post पीएम मोदी बदरीनाथ में करेंगे रात्रि विश्राम first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment