
उत्तराखंड बीजेपी ने अपने प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने कर्नल कोठियाल को प्रदेश प्रवक्ता बनाया है। कर्नल कोठियाल विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के तौर पर सामने आए थे। हालांकि बाद में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद उन्होंने आप का दामन छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। अब बीजेपी ने उन्हें प्रदेश प्रवक्ता बनाया है।
वहीं बीजेपी ने अपने कुल 12 प्रदेश प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भी बनाए गए हैं। कुल पांच सह मीडिया प्रभारियों की तैनाती की गई है।
The post कर्नल कोठियाल को बीजेपी ने प्रवक्ता बनाया, अन्य की भी तैनाती first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment