अंकिता हत्याकांड में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में एक चश्मदीद सामने आया है। ये शख्स उसी रिजार्ट में काम करता था और उसने अंकिता को देखा था।
अमर उजाला से बातचीत में इस शख्स ने दावा किया है कि उसने अंकिता को घटना वाले दिन देखा था। शख्स के हवाले से प्रकाशित समाचार बताता है कि 18 सितंबर को रिजार्ट के मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित गुप्ता ने अंकिता से मारपीट की थी। अंकिता बार-बार ‘हेल्प मी, हेल्प मी, मुझे यहां से बाहर निकालो, मुझे यहां से जाना है’ चिल्ला रही थी। वहीं पुलकित आर्य और अंकित रिजार्ट में आए चार वीआईपी मेहमान को अतिरिक्त सेवा देने के लिए उस पर दबाव बना रहे थे।
बताया जा रहा है कि यूपी के बिजनौर का रहने वाला एक शख्स पुलकित के रिजार्ट में ही काम करता था। उसने बताया है कि वो पहली मंजिल पर किसी काम से मौजूद था। इसी दौरान उसे ग्राउंड फ्लोर से किसी के चीखने की आवाज आई। इस कर्मचारी ने नीचे देखा तो अंकिता चीख रही थी। इसी दौरान किसी ने अंकिता का मुंह दबाया और उसे अंदर कमरे में ले गया।
इस चश्मदीद ने बताया है कि उसे उसी दौरान रिजार्ट में बाहर की ओर चार युवक भी दिखाई दिए थे। साथ ही काले रंग की एक लग्जरी कार भी खड़ी थी। अंकिता के राजी न होने के बाद अंकित ने इन सभी से बातचीत की और लौट गए। वहीं बताया जा रहा है कि एसआईटी को इन चारों युवकों के बारे में जानकारी मिल गई है और जल्द ही इनकी अरेस्टिंग हो सकती है।
The post बड़ी खबर। अंकिता हत्याकांड का चश्मदीद आया सामने, VIP मेहमानों का भी सुराग मिला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment