
हरीश रावत आगे लिखते हैं, राजनीतिक लोगों के जेहन में वह चेहरा कुछ-कुछ साफ होने लगा है। लोगों को संदेह है कि वह वीआईपी बहुत ही वजनदार व्यक्ति है और उत्तराखंड के राजनीतिक घटनाक्रम से उसका पहले भी संबंध रहा है। ज्यों-ज्यों ये बातें चर्चा में आ रही हैं, लोगों की चिंता और गहरी होती जा रही है! मैं राज्य के प्रबुद्ध जनमानस से प्रार्थना करना चाहूंगा कि अपने-अपने तरीके से अगले दो-तीन दिन में अपनी चिंता को अभिव्यक्ति दीजिए। चाहे उपवास के माध्यम से दीजिए, चाहे बयानों के माध्यम से दीजिए, चाहे सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दीजिए। मुख्यमंत्री जी राज्य के भरोसे को कायम रखिए।
अंकिता हत्याकांड में मिला अहम सुराग, राज उगलने लगा पुलकित
आपको बता दें कि कांग्रेस इस बात का शक जता रही है कि पुलकित के रिजार्ट में आने वाला वीआईपी कोई भाजपा नेता था। कांग्रेस इस बात का आरोप भी लगा रही है कि वीआईपी को बचाने की कोशिश की जा रही है।
The post हरीश रावत का खुलासा, 'VIP' बहुत ही वजनदार व्यक्ति first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment