उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क है। कल यानी 4 अक्टूबर को देहरादून सहित कई स्थानों पर बादल छाए थे। वहीं आज राजधानी देहरादून के साथ ही अन्य स्थानों पर धूप खिली हुई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, कल यानी छह नवंबर से बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, छह नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही इन जिलों में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी की संभावना है। सात नवंबर को बारिश का दायरा बढ़ेगा उक्त जिलों के साथ ही देहरादून और टिहरी जिले के पर्वतीय इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है।
जबकि आठ नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा। आज राजधानी देहरादून में मौसम साफ होने के साथ धूप खिली हुई है। आज पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
The post उत्तराखंड के पहाड़ों में कल से शुरू होगा बारिश और बर्फबारी का दौर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment