
कुमाऊँ में मनबढ़ बदमाशों का आतंक है। हालात ये हैं कि खुलेआम लोगों पर फायरिंग करने का दुस्साहस दिखाया जा रहा है और पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है।
मामला हल्दवानी का है। हल्दवानी में एक सर्राफा व्यापारी पर बदमाशों ने फायर कर दिया। बदमाशों की बंदूक से निकली गोली व्यापारी की गाड़ी पर जा लगी और व्यापारी बाल बाल बच गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
बताया जा रहा है कि राजीव वर्मा कुमाऊं ज्वेलर्स के नाम से ज्वेलरी शॉप चलाते हैं। राजीव रात में अपना ज्वेलरी शोरूम बंद कर अपनी एसयूवी गाड़ी में बैठ कर अपने घर वापस लौटे। घर के बाहर उन्होंने अपनी गाड़ी पार्क की। अभी वो गाड़ी पार्क करके सीट से उतर ही रहे थे कि पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी गाड़ी के करीब पहुंचे। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने राजीव की ओर टारगेट कर फायर कर दिया। राजीव झुके और इसी बीच गोली उनकी गाड़ी में जा धंसी। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
राजीव ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे और छानबीन शुरु की।
राजीव के मुताबिक उसे कोई मनोज अधिकारी नाम का व्यक्ति लगातार रंगदारी के लिए फोन कर रहा है। यही नहीं उसे बड़े बदमाशों के नाम पर धमकी भी दी जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि मामले का जल्द खुलासा हो जाएगा। वहीं व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है।
हल्दवानी में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली व्यापारी को गोली नहीं लगी। फायर करने के बाद बदमाश फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है #Uttarakhand #Viral pic.twitter.com/P53mEvssNa
— Khabar Uttarakhand (@KUttarakhand) November 3, 2022
The post हल्दवानी में सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग, पुलिस को खुली चुनौती first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment