कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी और एसओजी की संयुक्त टीम ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय युवक को एक किलो 16 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा है।
सोमवार रात को कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार और एसओजी प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में रात में एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध नशा तस्करों पर लगातार दूसरी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान मांडो रोड में स्थित तेखला पुल से 1 किलो 16 ग्राम अवैध चरस के साथ आरोपी सुनील लाल को गिरफ्तार किया।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर आरोपी सुनील लाल के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अवैध चरस के साथ गिरफ्तार आरोपित सुनील लाल निवासी ग्राम नौगांव, कोतवाली मनेरी, उत्तरकाशी है। पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के मुताबिक पुलिस लगातार नशे खिलाफ धरपकड़ एवं जागता कार्यक्रम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से उखाड़ फेंकना पुलिस की प्राथमिकता है। इस में जन सहभागिता जरूरी है।
The post एक किलो चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment