richa chaddaबॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर जमकर लोगों के निशाने पर आ रही हैं। पूरा ट्विटर उनपर टूटा पड़ा है। लोग ऋचा को ट्रोल कर रहें हैं। अब ऐसा ऋचा चड्ढा ने क्या कह दिया कि वो सोशल मीडिया के निशान पर आ गईं।

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने भारतीय सेना के एक अधिकारी के बयान पर टिप्पणी की थी। दरअसल भारतीय सेना के अधिकारी उत्तरी कमांड के कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्वेदी ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर (POK) को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब भी भारत सरकार आदेश देगी, सेना “पीओके” पर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। सैन्य अधिकारी के इसी बयान पर एक बाबा बनारस नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया। इसे ऋचा चड्ढा ने रीट्वीट करते हुए कहा, “गलवान सेज हाय (Galwan says Hi)।”

बस यहीं से मामला बिगड़ गया। ऋचा पर आरोप लगा कि वह गलवान घाटी वाली घटना की याद दिलाकर सेना की क्षमता पर सवाल उठा रही हैं। लोगों ने ऋचा चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करनी शुरु कर दी।

हंगामा बढ़ता देख ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, “मेरा ये इरादा कभी नहीं हो सकता, फिर भी विवादों में घसीटे गए मेरे 3 शब्दों ने अगर किसी को दुख पहुंचाया हो, तो मैं माफी मांगती हूं और ये भी कहूंगी कि मेरे शब्दों ने अगर गैर इरादतन भी फौज के मेरे भाईयों के अंदर ये भावना पैदा की हो तो मुझे बहुत दुख होगा।”

उन्होंने आगे लिखा है, “इस फौज में मेरे नानाजी ने अहम भूमिका निभाई थी। लेफ्टिनेंट कर्नल रहते हुए उन्होंने 1960 में अपने पैर में गोली खाई। मेरे मामाजी एक पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है। जब एक बेटा इस देश की सुरक्षा करते हुए शहीद होता है या घायल भी होता है, तो मेरे पूरे परिवार पर इसका असर पड़ता है और मैं निजी तौर पर जानती हूं कि कैसा महसूस होता है। ये मेरे लिए भी एक भावुक मसला है।”

The post अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सेना के लिए ऐसा क्या कह दिया कि पूरा सोशल मीडिया उनपर टूट पड़ा first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top