रुड़की में रिश्ते को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक सिरफिरे मामा ने अपने ही 21 वर्षीय भांजे को मामूली कहासुनी के चलते गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मामा मौके से फरार हो गया घटना शुक्रवार की शाम लक्सर कोतवाली के अकोढा कला गांव की है।
जानकारी के अनुसार मामूली कहासुनी में एक सिरफिरे मामा ने अपने ही भांजे विशाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि पास के ही एक गांव मे शादी समारोह के दौरान मामा और भांजे के बीच कुछ कहासुनी हो गई थी जिसके बाद फिर शाम के समय मामा ने भांजे के घर जाकर उसके सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। परिजनों का कहना है दोंनो की आपस में बाहर कहासुनी हुई होगी जिसके बाद उनके घर रज्जू आया जो उनका मामा है उसने विशाल को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।
वहीं सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया जानकारी मिली है शादी समारोह में पहले इनका आपस में झगड़ा हुआ था जिसके बाद मर्तक विशाल के मामा रजनीश उर्फ रज्जू ने उसे यहां आकर गोली मार दी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है, और आरोपी मामा की तलाश की जा रही है।
The post रुड़की में कहासुनी पर सिरफिरे मामा ने भांजे को उतारा मौत के घाट first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment