govt job

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी और लेखपाल भर्ती के उम्मीदवारों को एक बड़ी राहत दी है। 563 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवदेन के दौरान उम्मीदवारों की आयु की गणना में पटवारी के लिए आयु 28 वर्ष एक दिन और लेखपाल के लिए आयु 35 वर्ष एक दिन आ रही समस्या का समाधान कर दिया है। साथ ही 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवदेन करने की तिथि को बढ़ा दिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर विवेकानंद ओझा ने हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश के तहत ऐसे सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दे दिया गया है।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पटवारी-लेखपाल भर्ती के उन उम्मीदवारों को राहत दी है, जो कि आयु गणना की वजह से आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इन सभी उम्मीदवारों के लिए आयोग ने आवेदन करने की समस्या का समाधान कर दिया और आवदेन की तिथि 20 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से निकाली गई पटवारी-लेखपाल भर्ती में आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु की गणना एक जुलाई 2020 के आधार पर की जा रही है। जबकि नए उम्मीदवारों की आयु की गणना एक जुलाई 2022 के आधार पर की जा रही है। पुराने उम्मीदवारों की आयु की गणना में पटवारी के लिए आयु 28 वर्ष एक दिन और लेखपाल के लिए आयु 35 वर्ष एक दिन आ रही है। इस वजह से वह ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या आ रही थी।

गौरतलब है कि इस मामले में विवेकानंद ओझा हाईकोर्ट गए थे। हाईकोर्ट नैनीताल के आदेश के तहत ऐसे सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन का मौका दे दिया गया है। आयोग सचिव जीएस रावत के मुताबिक, ऐसे उम्मीदवार जो कि आयु गणना की वजह से आवेदन नहीं कर पाए, वह 20 नवंबर तक आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। विज्ञापन की बाकी शर्तें यथावत रहेंगी।

The post उत्तराखंड में पटवारी-लेखपाल भर्ती में अभ्यर्थियों को मिली राहत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top