mansi win goldउत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। चमोली जिले की मानसी नेगी ने 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर वॉक रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

मानसी ने 47:30.94 मिनट में 10 किमी की वाॅक रेस पूरी कर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है । उनकी कामयाबी से खुशी की लहर है। सीएम धामी ने उन्हें बधाई दी है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई देते हुए कहा है कि चमोली निवासी मानसी नेगी द्वारा 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 कि.मी. रेस वॉक प्रतिस्पर्धा में नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा की मानसी नेगी की यह स्वर्णिम सफलता देवभूमि उत्तराखंड के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।

 

The post चमोली की मानसी ने वॉक रेस में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, सीएम ने दी बधाई first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top