पौड़ी जिले के कोटद्वार पोखड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मजगांव की निडर महिला ने गुलदार पर दरांती से हमला कर खुद की जान बचाई। ग्राम मंजगांव निवासी शकुंतला देवी (50) पत्नी अनिल सुंद्रियाल गत रविवार शाम को घर के नजदीक मवेशियों के लिए चारा काट रही थी।
इसी बीच अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार से हमले से शकुंतला देवी एक खेत से नीचे वाले खेत में जा गिरी। इस बीच गुलदार ने महिला पर फिर से हमला कर दिया जिस पर महिला ने दरांती से हमला कर खुद की जान बचाई। अचानक हुए हमले से गुलदार घायल हो गया और जंगल की ओर भाग गया।
आसपास के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल शकुंतला देवी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल में ले आए। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है।
The post शकुंतला के हौसले के आगे गुलदार हुआ पस्त, भागा दुम दबाकर first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment