dearness allowence महंगाई भत्ता क्या होता हैउत्तराखंड में जल्द ही कर्मचारियों को डीए की सौगात मिल सकती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डीए की फाइल को हरी झंडी दे दी है। सीएम ने अपना अनुमोदन दे दिया है। राज्य के करीब तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

आपको बता दें कि बोनस और डीए की फाइल पर अनुमोदन के लिए कैबिनेट ने सीएम धामी पर फैसला छोड़ा था। इसके बाद सीएम धामी ने डीए की फाइल को अनुमोदन दे दिया है। माना जा रहा है कि राज्य स्थापना के मौके पर इसका ऐलान हो जाएगा।

वित्त विभाग के सूत्रों की माने तो इससे राज्य पर 45 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। कर्मचारियों के वेतन में तकरीबन 550 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक का इजाफा होगा।

The post उत्तराखंड में कर्मचारियों के डीए से जुड़ी ये बड़ी खबर, कल ये बड़ा ऐलान संभव first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top