harish rawatउत्तराखंड में दाढ़ी पर हंगामा मचा हुआ है। बयान पर बयान आ रहें हैं। अब हरीश रावत ने कहा है कि कोई दाढ़ी बढ़ाकर रविंद्र नाथ टैगोर नहीं हो जाता है। हरीश रावत ने एक तरह से सीएम पुष्कर सिंह धामी को जवाब दिया है।

दरअसल हाल ही में दिल्ली में एक चैनल के कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी की दाढ़ी को लेकर टिप्पणी की थी। धामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि दाढ़ी बढ़ाने से कोई प्रधानमंत्री नहीं बन जाता है। धामी के इस बयान की उत्तराखंड में खूब चर्चा हुई।

इसके बाद अब हरीश रावत ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘दाढ़ी सम्मान का प्रतीक है और देश के एक प्रतिष्ठित समाज के लिए वह धर्म का हिस्सा भी है। संत-महात्मा, पीर, फ़कीर, सब दाढ़ी रखते हैं, दाढ़ी रखने वाले हमारे देश में महामहिम राष्ट्रपति भी हुए हैं और माननीय प्रधानमंत्री भी हुये हैं। हां एक बात सत्य है कि दाढ़ी रखने से कोई गुरु रविंद्रनाथ टैगोर नहीं बन जाता है!’

उपवास पर बैठे हरीश रावत

वहीं रविवार को हरीश रावत एक घंटे के मौन उपवास पर रहे। उन्होंने देहरादून में मसूरी डायवर्जन पर स्थित अपने घर में ही एक घंटे का मौन उपवास किया। हरीश रावत ने हरिद्वार में शहर की  सड़कों की दुर्दशा और बिजली कटौती के साथ ही गन्ने का खरीद मूल्य घोषित न किए जाने के विरोध स्वरूप मौन उपवास किया है।

The post दाढ़ी पर हंगामा। अब हरीश रावत बोले, कोई टैगोर नहीं हो जाता first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top