देहरादून में जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर एक विदेशी नागरिक से एक सेटेलाइट फोन बरामद किया है। पुलिस ने विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि हवाई अड्डे पर रूस का रहने वाला एक विदेशी नागरिक पहुंचा। इसका नाम विक्टर सेमनाऊ बताया जा रहा है। इस शख्स की जब हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की गई तो उसके पास के एक सेटेलाइट फोन बरामद किया गया। CISF ने ये बरामदगी की। इसके बाद सीआईएसएफ ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विदेशी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विक्टर से बरामद सेटेलाइट फोन आम व्यक्तियों के प्रयोग के लिए भारत में प्रतिबंधित है। ऐसे में उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
The post जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पर विदेशी से सेटेलाइट फोन बरामद, हिरासत में लिया गया first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment