उत्तराखंड के पूर्व विधायकों ने अपना नया संगठन तैयार कर लिया है। जल्द ही ये संगठन सक्रिय रूप से काम शुरु कर देगा। हालांकि इस संगठन ने पहले ही दिन से सरकार को मुश्किल में डालना शुरु कर दिया है। खबरें हैं कि संगठन ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। इस मसले पर वो सरकार पर दबाव बनाएंगे। इसके साथ ही कुछ अन्य मसलों पर भी पूर्व विधायकों ने सरकार के रुख से इत्फाक नहीं रखा है और बहुत मुमकिन है कि इन मसलों पर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में तकरीबन तीन दर्जन पूर्व विधायकों ने विधानसभा में एक बैठक की है। इस बैठक में कई पूर्व विधायक शामिल हुए। इस बैठक में संगठन के ढांचे पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अध्यक्ष के तौर पर पूर्व विधायक लाखीराम जोशी का नाम फाइनल कर दिया गया है।
वहीं विधानसभा में बैठक के बाद पूर्व विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मुलाकात की। पूर्व विधायकों ने विधानसभा में बैकडोर से हुई नियुक्तियों के मामले में विधानसभा अध्यक्ष के रुख की सराहना की है।
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायकों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के मसले पर भी चर्चा की है। पूर्व विधायक अंकिता हत्याकांड के मामले में एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक जल्द ही अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को औपचारिक रूप से सरकार के सामने रखेंगे और मांग स्वीकार न होने की दशा में वो आंदोलन के लिए भी तैयार हैं।
वहीं पूर्व विधायकों ने UKSSSC मामले में भी सरकार को रवैए को ढुलमुल करार दिया है। आरोपियों की लगातार हो रही जमानत पर भी हैरानी जताई गई है। खबरें हैं कि इस मामले में भी सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति तैयार की जा रही है।
The post पूर्व विधायकों ने पहले ही दिन सरकार को मुश्किल में डाला, अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की करेंगे मांग first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment