पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा। वो कुछ दिनों से अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती थीं। पीएम मोदी भी अहमदाबाद में हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा –  शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।

आपको बता दें कि पीएम मोदी की मां हीराबेन ने हाल ही में अपने जीवन के सौ साल पूरे किए थे। इस मौके पर पीएम मोदी भी उनसे मिलने पहुंचे थे। पीएम ने उनके पांव धुलकर उन्हे प्रणाम किया था।

पीएम मोदी की मां हीराबेन को28 तारीख को कफ की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हे अस्पताल में एडमिट कराया गया था। डाक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। उन्हे यूएन मेहता कार्डियोलॉजी अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

The post पीएम मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में निधन first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top