cm dhamiउत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण को रोकने वाले विधेयक को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही राज्य में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। सरकार के द्वारा औपचारिक नोटिफेशन जारी होने के बाद यह विधेयक कानून का रूप ले लेगा। इसके साथ ही राज्य में जबरन धर्मांतरण अब अपराध की श्रेणी में आ जाएगा।

राजभवन की मंजूरी के साथ विधेयक विधि विभाग को मिल गया है। इसके बाद अब आगे की कार्यवाही शुरू की जा रही है। सरकारी प्रेस से इसकी प्रतियों का प्रकाशन कराया जाएगा और पुराने कानून में बदलाव हो जाएगा। सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में यह बिल लाई थी।

विधानसभा ने लगाई थी मुहर

जबरन कराए जाने वाले धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर राज्य में लंबे समय से मांग उठ रही थी। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार ने विधानसभा में 29 नवंबर को सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता संशोधन विधेयक पेश किया। बिल पेश करने के अगले दिन इसे पारित कर दिया गया। जिसके बाद इसे राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा गया था।

10 साल तक की सजा का प्रावधान

उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक-2022 में जबरन धर्म परिवर्तन के दोषियों के लिए 10 साल तक की सजा का सख्त प्रावधान किया गया है। विधेयक में विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन को संज्ञेय और गैरजमानती अपराध बनाते हुए इसके दोषी के लिए न्यूनतम तीन साल से लेकर अधिकतम 10 साल तक के कारावास का प्रावधान है। इसके अलावा, इसके तहत दोषी पाये जाने पर कम से कम 50 हजार रुपये के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है। विधेयक के तहत अपराध करने वाले को कम से कम पांच लाख रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान करना पड़ सकता है जो पीड़ित को देय होगा।

The post उत्तराखंड में धर्मांतरण विरोधी कानून को राज्यपाल की मंजूरी, 10 साल की सजा का प्रावधान first appeared on Khabar Uttarakhand News.





1 comments:

  1. PAHADIS ARE MADARCHOS LIMPDICK NAMARD NIPUNSAKS ! THEY SHOULD REMAIN HINDOO MADARCHODS

    THE HINDOO MADARCHODS HAVE NOT READ THEIR OWN SCRIPTURES !

    Y CONVERT TO NASSARA ? THEY CANT SPEAK OR READ ENGLISH ! BIBLE PROSE IS IN ENGLSH ! THE MAGIC IS IN THE ENGLISH ! NOT IN THE GANDOO HINDII TRANSLATION !

    PAHADI MUSLIMS/ NASSARA ARE ALL MADARCHODS AS THE DNA IS MADARCHOD !dindooohindoo

    THEY ARE A CURSE ON ISLAM AND JESUS ! LIKE ALL INDIAN NASSARA AND MUSLIMS ! LOOK THE BOGUS MUSLIMS OF INDIA ! COULD NOT SAVE BABRI OR THE HONOR OF THEIR PROPHET !dind



    ReplyDelete

See More

 
Top