उत्तराखंड में अब बोर्ड परिक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को 25 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी। इसी के साथ टॉपर्स को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
रुद्रपुर में राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर्स के लिए बड़ी घोषणा की है। धन सिंह रावत ने कहा है कि परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को 25000 रुपए की धनराशि और एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी फ्री किताबें
धन सिंह रावत ने कहा है कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों में भी निशुल्क किताबें वितरित की जाएंगी। हर नगर निगम क्षेत्र में पीएमश्री योजना के तहत दो खेल मैदान बनाए जाएंगे और सभी विद्यालयों में खेल का सामान दिया जाएगा। साथ ही हर बच्चे की हेल्थ आईडी बनाई जाएगी और प्रदेश के 40,00000 बच्चों को निशुल्क इलाज दिया जाएगा। सरकार ने हर बच्चे को पूर्ण साक्षर बनाना लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के 400 इंटर कॉलेजों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे और शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे। हर साल 25 बच्चे कर्नाटक, केरल आदि दूसरे राज्यों में जाकर वहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और दूसरे राज्यों के बच्चे उत्तराखंड पहुंचेंगे।
कहा कि उत्तराखंड का इतिहास बच्चों को कक्षा एक से पांचवीं तक पढ़ाया जाएगा जिसमें हर जिले के महापुरुषों का इतिहास शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी आदि मातृ भाषाओं में शिक्षा उपलब्ध कराने की बात कही और मैथ और विज्ञान विषय में 1000 नए शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की।
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने यह बातें राज्य स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत करते हुए कही। शिक्षा मंत्री व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता की शुरुआत की। यह प्रतियोगिता छह दिसंबर से आठ दिसंबर तक रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की गई है। जिसमें प्रारंभिक व उच्च प्राथमिक कक्षा के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। कक्षा एक से आठ तक के बच्चे पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में पहुंचे हैं। प्रदेश के सभी 13 जिलों के बच्चे क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक आयोजन में शामिल हो रहे हैं।
The post उत्तराखंड बोर्ड के टॉपर्स को मिलेंगे 25 हजार, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
PAHADI TOPPER ?
ReplyDeleteONLY FIT TO CLEAN TOILETS OT BE FOKAD FAUJI OR PANDOO IN HOME GUARD OR POLICE !
ANY EDUCATION IN HINDI IS A COMPLETE WASTE !
GADWALI BABA =NO BRAIN NO DICK !
ONLY GORI CHAMDI ! dindooohindoo