malihabad story bride died during jaymalaलखनऊ में मलिहाबाद में एक घर में शादी की खुशियां कुछ ही देर में मातम में बदल गईं जब दुल्हन की जयमाला स्टेज पर अचानक मौत हो गई।

मामला मलिहाबाद क्षेत्र के भदवाना गांव का है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,राजपाल शर्मा की बेटी शिवांगी की शादी लखनऊ के बुद्धेश्वर के रहने वाले विवेक से तय हुई थी। बुद्धेश्वर शुक्रवार, 2 दिसंबर को बारात लेकर शिवांगी के घर पहुंचे तो चारों तरफ खुशी का माहौल था सभी बाराती खाना खा रहे थे।

इसी बीच दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर जयमाला के लिए गए। पहले दूल्हे ने जयमाला पहनाई, इसके बाद जैसे ही दुल्हन ने जयमाला पहनाई वह बेहोश होकर गिर गई। यह देख अफरा तफरी मच गई। आनन फनन में दुल्हन को जब इलाज के लिए ले गए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि शिवांगी की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है।

दुल्हन की मौत के बाद तो दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। चंद मिनटों में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। इस दुखद खबर के बाद दुल्हन के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

The post दुल्हन को जयमाल के दौरान आया हार्टअटैक, स्टेज पर मौत first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top