army person died in ramnagarनैनीताल जिले के रामनगर में कानिया चौराहे पर स्कूल बस और बाइक की टक्कर में बाइक सवार सैन्य कर्मी की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा कानियां के रहने वाला था। शुक्रवार सुबह 7 बजे बाइक से घर की ओर आ रहा था। जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया के समीप पहुंचाते ही चौराहे से एक स्कूल बस ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह उछलकर खंभे से जा टकराया।

गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मी को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द किया।

मृतक पैरामिलिट्री में पैरा कमांडो के पद पर लेह लद्दाख में तैनात था और वह 29 नवंबर को छुट्टी पर कराया था। मृतक का छोटा भाई सचिन भी सेना में है। और वर्तमान में कुल्लू में तैनात है

The post हादसा। बस की टक्कर से सैन्य कर्मी की मौत, छुट्टी में घर आया था first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top