अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब जल्द ही एसआईटी की ओर से चार्जशीट दाखिल की जाएगी। इसके साथ ही अब पुलिस ने इस मामले में VIP के नाम का पता लगाने के लिए नार्को टेस्ट का सहारा लेने का फैसला लिया है।
रविवार को एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने इस संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की की है। इस दौरान उन्होंने अंकिता भंडारी मर्डर केस की जांच की स्थिती के बारे में जानकारी दी है। इसी बीच एडीजी ने बताया है कि इस मामले में 23 तारीख से पहले न्यायालय में चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी। इस मामले में आईपीसी की धारा 302, 201, 120 बी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त कई धाराओं में मामला दर्ज़ है।
वहीं वीआईपी गेस्ट के नाम को लेकर बन रही गफलत के बीच अब एडीजी ने नई बात बताई है। एडीजी ने बताया है कि वीआईपी के नाम का पता लगाने के लिए आरोपियों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इसके लिए कोर्ट में याचिका डाली जाएगी। कोर्ट की याचिका के बाद आरोपियों को नार्को टेस्ट कराया जाएगा।
मंत्री ने बताया, कोई वीआईपी नहीं था
हालांकि विधानसभा में सत्र के दौरान राज्य के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस संबंध में बड़ी जानकारी देकर सनसनी फैला दी थी। प्रेमचंद ने कहा था कि जांच में किसी वीआईपी के होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
आपको बता दें कि इस मामले में राज्य के लोगों में लगातार नाराजगी बनी हुई है। ऋषिकेश में पिछले दो महीनों से लगातार धरना चल रहा है। इसके साथ ही सियासी फ्रंट पर भी सरकार को विपक्ष का सामना करना पड़ रहा है।
The post बड़ी खबर। अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट, चार्जशीट जल्द होगी दाखिल first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment