srinagar weather
CONCEPT

उत्तराखंड में ठंड अपने पूरे तेवर में दिखने लगी है। राज्य के मैदानी इलाकों में शीतलहर ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। हालात ये हैं कि पारा शून्य के करीब पहुंचने लगा है।

मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी इलाकों में अगले 48 घंटों के लिए शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। उधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा छाया रहेगा। इसके साथ ही शीतलहर का सामना करना पड़ेगा।

वहीं बुधवार को देहरादून में भी घना कोहरा देखा गया। हालांकि दिन निकलने के साथ ही कोहरा छंट गया। दिन में निकली चटख धूप ने लोगों को राहत दी है। हालांकि मंगलवार की शाम से चल रही ठंडी हवा ने लोगों को परेशान कर रखा है।

हरिद्वार में लोगों को जबरदस्त कोहरे और शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। हरिद्वार के बहादराबाद में पारा शून्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। वहीं अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है। हरिद्वार में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गईं हैं।

वहीं पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान जताया गया है। राज्य के ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

The post हरिद्वार में पारा शून्य से नीचे, शीतलहर से ठिठुरे लोग, यलो अलर्ट जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top