
जिम कार्बेट पार्क में एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। युवक का अधखाया शव जंगल से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि रात तकरीबन नौ बजे के आसपास कार्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी के पास और रामनगर के कोसी रेज के बीच पनोद नाले के पास तीन युवक शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनपर बाघ ने हमला कर दिया।
इस हमले में बाघ अपने साथ एक युवक को दबोच कर ले गया। हमले के दौरान मृतक के दोनों दोस्त शराब के नशे में इतने धुत थे कि उन्हे पता ही नहीं चला कि उनके दोस्त को बाघ उठाकर ले गया। कुछ देर बाद गश्ती दल ने जब इन दोनों को देखा तो पूछताछ की। इसके बाद इन्हे जंगल में बिना वजह घूमने पर जब पूछताछ की गई तो पता चला कि एक अन्य युवक गायब है। इसके बाद युवक की तलाश शुरु की गई। उधर पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए हैं।
The post जंगल में शराब पी रहे थे युवक, बाघ ने एक को मार डाला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment