हरिद्वार में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। गैंगरेप का आरोप उसके बिजनेस पार्टनर और उसके साथियों पर लगा है। कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल हरिद्वार की रहने वाली एक युवकी ने आरोप लगाया है कि उसकी जान पहचान भगवानपुर के डाडा पट्टी के रहने वाले शुभम सैनी से हुई थी। शुभम और युवती बाद में पार्टनरशिप में रेडिमेड गार्मेंट का बिजनेस करने लगे। इसी दौरान एक दिन शुभम सैनी ने उसे एक दिन स्टाक दिखाने के लिए नंदपुरी में एक मकान में बुलाया। युवती का आरोप है कि मकान में उसे नशीली काफी पीने के लिए दे दी। काफी पीने के बाद युवती को होश नहीं रहा और इसके बाद शुभम, उसके भाई दीपक और एक अन्य युवक ने बारी बारी से युवती के साथ रेप किया।
होश आने पर युवती ने शोर मचाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद शुभम ने युवती को शादी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शुभम ने कई बार युवती से संबंध बनाए लेकिन बाद में शादी से मुकर गया।
फिलहाल इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है और मामले की तहकीकात शुरु कर दी है।
The post हरिद्वार। युवती से बिजनेस पार्टनर ने भाई के साथ मिल किया गैंगरेप first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment