bhaskar pandey murder ramnagar newsरामनगर में पुलिस चौकी के पीछे ही एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कोतवाली की खताड़ी पुलिस चौकी के पीछे मकान में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह पुलिस को खताड़ी चौकी के पीछे मकान में युवक का शव होने की सूचना मिली। युवक की शिनाख्त 26 वर्षीय भास्कर पांडे पुत्र स्व. दिनेश चंद पांडे सेमलखलिया के तौर पर हुई। भास्कर एक बैंक में काम करता था। पुलिस को आसपास शराब की बोतल मिली है। बताया जा रहा है कि चार लोगों ने भास्कर के साथ शराब पी थी। इसी दौरान हुए विवाद में भास्कर ही हत्या की गई। हत्या के बाद अन्य साथी फरार हो गए।

फिलहाल पुलिस इन सभी की तलाश में लगी है। वहीं पुलिस चौकी के पीछे ही हत्या से पुलिस भी सवालों के घेरे में हैं। वहीं पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले का खुलासा कर देगी।

The post रामनगर में पुलिस चौकी के पीछे युवक की हत्या से सनसनी first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top