पूर्व IFS किशनचंद को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। किशनचंद को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस क अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।
किशनचंद काफी दिनों से फरार चल रहे थे। उनपर जिमकार्बेट पार्क में तैनाती के दौरान कई वित्तीय अनिमतताओं के साथ ही कई अन्य आरोप भी लगे हैं। विजिलेंस ने उनके घर की कुर्की की तैयारी कर ली थी।
इसी बीच उनके गाजियाबाद के वैशाली में होने की भनक मिली। विजिलेंस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा कि विजिलेंस के पास उनके खिलाफ कई सबूत हैं ऐसे में किशनचंद की मुश्किल बढ़ना तय है।
किशनचंद के मामले में सीएम धामी का भी रवैया बेहद सख्त रहा है। सीएम धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे किशनचंद को लेकर विजिलेंस को खुली छूट दी।
The post ब्रेकिंग। पूर्व IFS किशनचंद को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment