चीन में कोरोना के मामलों में जबरदस्त इजाफे के बाद अब भारत में भी कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में भी अब भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही आरटीपीसीआर जांच को मरीजों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

स्वास्थ सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के ने इस संबंध में एसओपी जारी कर दी है। इस एसओपी के मुताबिक राज्य में शुक्रवार से भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित शिकायतों को लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी गई है।

SOP में राज्य के सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। इससे कोरोना के नए वैरिएंट के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी और उसका प्रसार रोका जा सकेगा।

The post बड़ी खबर। उत्तराखंड में कोविड की SOP जारी, ये हैं निर्देश first appeared on Khabar Uttarakhand News.





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top