उत्तराखंड के जोशीमठ को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसरो की सेटेलाइट तस्वीरों ने जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव को लेकर वो सच सामने रखा है जो बेहद खौफनाक लगता है। इसरो की सेटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि पिछले 12 दिनों में जोशीमठ लगभग 5.4 सेंटीमीटर नीचे धंस गया है।
इसरो ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार पिछले 12 दिनों में जोशीमठ तकरीबन 5.4 सेंटीमीटर नीचे धंस चुका है। जिस तरह से जमीन नीचे धंस रही है उसकी वजह से सड़क और घर में गहरी दरारें देखने को मिल रही हैं। इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर ने जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वह काफी चिंताजनक है। इसरो की सैटेलाइट तस्वीर के अनुसार 27 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच जोशीमठ 5.4 सेंटीमीटर नीचे धंस गई है।
सैटेलाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आर्मी हेलीपैड और नरसिंह मंदिर व सेंट्रल जोशीमठ के सबसिडेंस औली रोड सबसे ज्यादा धंसाव वाले क्षेत्र हैं। अप्रैल 2022 और नवंबर 2022 के बीच जोशीमठ में 9 सेंटीमीटर जमीन नीचे धंस गई है। लेकिन पिछले एक हफ्ते में जमीन काफी तेजी से नीचे धंस रही है। चमोली जिला प्रशासन की ओर से भी जोशीमठ को भू-धसाव क्षेत्र घोषित कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में जोशीमठ में 700 से अधिक घरों की दीवारों और फर्श पर दरार देखने को मिली है। जिसकी वजह से इन लोगों को इस घर से ट्रांसफर कर दिया है। जो लोग प्रभावित हैं उनके लिए सरकार ने 1.5 लाख रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है।
बता दें कि जोशीमठ में जमीन धंसने की शुरुआत 2 जनवरी से शुरू हुई है। इसरो ने कहा कि क्राउन ऑफ सब्सिडेंस 20180 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जोशीमठ-औली रोड के पास स्थित है। यहां पर अप्रैल 2022 से जमीन धंसनी शुरू हुई है। यहां 7 महीने के भीतर 9 सेंटीमीटर तक जमीन धंसी है। पहले जोशीमठ को मंदिरों के धंसने के लिए जाना जाता था, लेकिन अब यह बड़े पैमानी पर लोगों के घर और सड़क पर भी पहुंच गई है। जिसकी वजह से लोगों के जीवन पर संकट मंडरा रहा है।
The post धंस सकता है पूरा जोशीमठ, सेटेलाइट तस्वीरों से हुआ डराने वाला खुलासा, 12 दिन में 5.4 सेमी धंसा first appeared on Khabar Uttarakhand News.
IT IS ALL OVER AND TABAH !
ReplyDeleteANOTHER 7 CMS AND THEN GRAVITY WILL TAKEOVER
BUILDINGS WILL LIST AND TILT AND PRESSURE ON SOIL ON KEY DIPS WILL INCREASE EXPONENTIALLY
BASICALLY SOME LARGE ROCK AND SOIL LUMP IN THE EARTH HAS COLLAPSED OR DISINTEGRATED DUE TO PRESSURE,WATER AND EXPLSOIVES SHOCK WAVES - THAT COLLAPSE WILL HAVE ITS OWN NEW MOMENTUM
JOSHIMATH SHOULD HAVE MASS EVACUATION
BASICALLY THIS LAND OF SO CALLED MADARCHOD HINDOO GODS IS NOW FULL OF MADARCHODS .THE HINDOO GODS WANT THESE MADARCHODS TO STAY IN THE PLAINS !
THIS IS WHAT HAPPENS WHEN U HAVE NEPALI.BEEHAREE/RAJPUT/BANIA/ JAT/YOU PEE AND DUBIOUS SIKH AND MUSLIM MADARCHODS IN DEV BHOOME ! dindooohindoo
RELIGIOUS TOURISM IS NOT THE MODEL FOR PAHADI BABA ! RELIGIOUS TOURISM CANO WORK IN AYODHYA - UNTIL RAM TEMPLE IS BOMBED