जोशीमठ में जिन लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन लोगों को सरकार ने चार हजार रुपए प्रति माह देने का ऐलान किया है। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है।
सीएम धामी के निर्देश के बाद जोशीमठ में भू धंसाव के कारण विस्थापित परिवारों को मकान किराये के लिए 4 हजार रूपये प्रति माह की दर से 6 माह तक दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि स्वीकृत की गई है।
इस आदेश के मुताबिक भूधंसाव से प्रभावित ऐसे परिवार जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रहने योग्य नहीं है या ऐसे परिवार जो बेघर हो गये हैं इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर किराये के मकान में अस्थायी रूप से विस्थापित करने के लिए 4000 रुपए प्रति परिवार की दर से 6 माह के किराए के मद में मुख्यमंत्री राहत कोष से अग्रिम के रूप में व एक करोड़ रुपए स्वीकृत कर जिलाधिकारी चमोली के निवर्तन रखा गया है।
The post जोशीमठ। क्षतिग्रस्त घर वालों को 4000 रुपए देने का आदेश जारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
ANY CITY NAMED AFTER JOSHI IS DOOMED !
ReplyDeleteJOSHIS ARE BRAHMIN MADARCHOD SCUM !
EVERY TEMPLE IN JOSHI MUTT AND BADRINATH HAS TO BE DESTROYED !
HINDOOISM = SATANISM DERIVED COPIES FROM MOLOCH AND NIMROD !
THAT IS Y THE HINDOOS WERE RAPED AND PILLAGED FOR 2000 YEARS !
THEY WERE RAPED BY ISHMAELITES,AS ISHAMELS CHILDREN WERE BORN TO DESTROY THE KAFFIRS !
THE NO 1 KAFFIR IS THE HINDOO dindoohindoo
WHAT REMAINS IS THE GHAZWA E EHIND PROPHECY