
उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारियों के हड़ताल के चलते आज रोडवेज बसों के संचालन पर खासा असर पड़ा है। उत्तराखंड में कई रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। सुबह से ही रोडवेज बसें नहीं चल रहीं हैं।
आपको बता दें कि रोडवेज कर्मी पिछले काफी वक्त से अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। रोडवेज प्रबंधन के साथ हुई कई वार्ताओं के बाद भी हल नहीं निकला। इसके बाद रोडवेज कर्मियों ने आज आंदोलन शुरु कर दिया है। रोडवेज कर्मी 31 तारीख से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं।
शुक्रवार को रोडवेज कर्मी एक दिन के धरने पर बैठे हैं। इससे राज्य के कई बड़े बसे अड्डों से चलने वाली बसें प्रभावित हुईं हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून समेत पर्वतीय इलाकों में बसें या तो कम चल रहीं हैं या फिर पूरी तरह से बंद हैं। इसके चलते आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिना किसी वजह के ही रोडवेज से सफर करने वाले नागरिक आज परेशान हो रहें हैं।
वहीं कई स्थानों पर नागरिकों को मजबूरन यूपी की बसों में सफर करना पड़ रहा है क्योंकि उत्तराखंड रोडवेज बसों का संचालन ठप है।
The post आज रोडवेज कर्मियों का धरना, आम नागरिक हो रहे परेशान first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment