हल्द्वानी के बनभूलपुरा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटेगा या नहीं
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के शीर्ष नेता सुप्रीम कोर्ट में मौजूद रहेंगे। इस मामले में कांग्रेस बनभूलपुरा के लोगों के साथ खड़ी है। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता भुवन कापड़ी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप, विजय सारस्वत दिल्ली पहुंचे। इस दौरान शीर्ष नेताओं ने उत्तराखंड सदन में बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर व्यापक चर्चा की।
वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद व अन्य वकीलों का दल बनभूलपुरा से बेदखल किए जा रहे लोगों के पक्ष में पैरवी करेगा। अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस हल्द्वानी के 50 हजार लोगों की छत को बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
The post आज आएगा बनभूलपुरा को लेकर 'सुप्रीम' फैसला first appeared on Khabar Uttarakhand News.
PAHADIS = NO DICK + NO BRAIN
ReplyDeleteWHICH MEANS NO INTELLECT
THEY DO NOT HAVE THE CAPACITY TO HAVE AN INTELLECT
W/O INTELLECT U CANNOT UNDERSTAND THE CONSTITUTION
PAHADIS ARE ONLY FIT TO SELL GANJA OR PIMP THEIR WOMEN
THAT IS THE TRUTH ! dindooohindoo
ONE MUST ACCEPT IT ! THAT IS THE PATH TO SALVATION