भर्ती परीक्षाओं में धांधली की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशभर में धरना दिया है।
कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में गांधी पार्क में मौन उपवास रखा। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
वहीं यशपाल आर्य ने हल्दवानी में, करन माहरा ने नैनीताल में, भुवन कापड़ी ने खटीमा में धरना दिया है। इस दौरान उनके साथ युवा भी मौजूद रहे।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि सरकार को पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों से राज्य के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं।
The post पेपर लीक होने की घटनाओं के विरोध में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment