
आशारोड़ी से झाझरा फोरलेन रोड बनाने की तैयारी पूरी हो गई है। जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरु हो सकता है। इस फोरलेन हाईवे के बन जाने के बाद शहर में आने वाला ट्रैफिक कम होने की उम्मीद है।
आशारोड़ी से झाझरा फोरलेन रोड की जरूरत पिछले काफी वक्त से महूसस की जा रही थी। आशारोड़ी से आने वाला ट्रैफिक शिमला बाईपास होते हुए बाईपास करते हुए झाझरा और झाझरा से मसूरी, धनोल्टी तक ले जाने की प्लानिंग काफी वक्त से चल रही है। अब इस मार्ग पर फोरलेन रोड़ बनाने की तैयारी हो गई है।
आशारोड़ी से झाझरा फोरलेन रोड के निर्माण से पहले सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इस फोरलेन सड़क परियोजना को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से भी हरी झंडी दे दी गई है। इस सड़क का कुछ हिस्सा वन भूमि से गुजरेगा लिहाजा फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिल जाएगी।
आशारोड़ी से झाझरा फोरलेन रोड की कुल लागत 250 करोड़ आंकी गई है। 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर तकरीबन 50 फीसदी हिस्सा फॉरेस्ट में आ रहा है। ये सड़क आशारोड़ी से शिमला बाइपास, बनियावाला, टी स्टेट, ठाकुरपुर से होते हुए झाझरा तक जाएगी। इस सड़क के बन जाने से आशारोड़ी से आने वाला ट्रैफिक झाझरा जाएगा, वहां से चकराता रोड होते हुए मसूरी रोड चला जाएगा।
The post आशारोड़ी से झाझरा फोरलेन रोड बनाने की तैयारी पूरी, जल्द शुरु होने वाला है काम first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment