
जोशीमठ के लोग अपनी मेहनत से बनाए गए अपने घरों को छोड़ कर सरकार के राहत शिविरों में रह रहें हैं। अब इसके बाद उन्हे प्री-फेब्रीकेटेड घर बनाने की तैयारी चल रही है।
सरकार ने जोशीमठ के प्रभावितों के लिए जोशीमठ से एक किलोमीटर पहले टीसीपी तिराहा के पास उद्यान विभाग की भूमि को चिह्नित कर ली है। इसी भूमि पर मॉडल प्री-फेब्रीकेटेड भवन तैयार कर लिए जाएंगे।
शासन ने इस भूमि को लेकर सीबीआरआई से भी इस भूमि को लेकर चर्चा कर ली है। एक सप्ताह के भीतर यहां वन बीएचके, टू बीएचके, और थ्री बीएचके के मॉडल फ्रैबिकेटेड घर तैयार हो जाएंगे। सरकार ने इस काम के लिए एजेंसी भी तय कर ली है।
आपको बता दें कि सरकार ने जोशीमठ के स्थायी विस्थापन के लिए पीपलकोटी में जमीन तय की है। यहां तकरीबन दो हेक्टेयर जमीन तय कर ली गई है। इस जमीन पर लगभग 130 परिवारों को विस्थापित किया जाएगा।
The post जोशीमठ वालों के लिए प्री फैब्रिकेटेड मकान, ये है तैयारी first appeared on Khabar Uttarakhand News.
0 comments:
Post a Comment